जो छात्र और छात्रा विक्रम यूनिवर्सिटी से अध्ययन कर रहे हैं तथा जिनका अभी रिजल्ट आया है और जिस में ATKT आई है उन छात्रों को रिटोटलिंग फॉर्म भरना चाहिए और वह फॉर्म कहां से भरे इस को चार आसान स्टेप में समझते हैं।
1. सबसे पहले। आप गूगल क्रोम ओपन करें और उसमें https://vikram.mponline.gov.in/ सर्च करें। इस वेबसाइट पर जाकर आप जब नीचे स्क्रॉल करेंगे।
2. Apply for Revaluation/Retotal आप इस पर क्लिक करें। और आपके सामने ओपन हो जाएगा आपका रिजल्ट !
3. इस रिजल्ट में जिस भी सब्जेक्ट में आपको ATKT आई है उस पर टिक करें। और उसके बाद! सबमिट करें और उसके बाद पेमेंट की प्रोसेस करें जब पेमेंट कंप्लीट हो जाएगा तो जो आपकी एप्लीकेशन है उसमें पेमेंट डिस्क्रिप्शन में एप्लीकेशन नंबर के साथ Paid स्टेटस में Paid आएगा। यह आना जरूरी है। अगर यह आ गया तो आपकी एप्लीकेशन सफलतापूर्वक कम्प्लीट हो गई है।
No comments:
Post a Comment